Pages

Social

Saturday, November 9, 2013

Swapandosh ya nightfall



आज के समय में युवा वर्ग को एक चीज दीमक की तरह खाए जा रही है और वे है स्वप्नदोष। असल में स्वप्नदोष कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है लेकिन कहते हैं न कि अधूरा ज्ञान किसी को भी बर्बाद कर सकता है। सब यही हमारी युवा पीढ़ी के साथ हो रहा है। असल में स्वप्नदोष एक साधारण यौन क्रिया है। हमारा शरीर एक ऐसी मशीन है जिसमें कोई चीज जब हद से ज्यादा भर जाती है तो शरीर खुद ही उस चीज को बाहर निकालने लग जाता है। ऐसा ही कुछ स्वप्नदोष की प्रक्रिया में होता है। बचपन से युवा होते युवक के शरीर में इतना वीर्य हो जाता है कि युवावस्था में पहुंचते ही यह वीर्य निकलने की प्रक्रिया अपने आप ही शुरू हो जाती है। इसलिए युवावस्था में पहुंचते ही जब किसी युवक का स्वप्नदोष होता है तो युवक बहुत ज्यादा घबरा जाता है। उसकी इसी घबराहट और अधूरे ज्ञान का फायदा कुछ नीम-हकीम और झोलाछाप डॉक्टर उठाते हैं और उसे पूरी तरह से अंधकार में धकेल देते हैं। इसीलिए हमारी युवापीढी के युवकों को मै यह कहना चाहती हूं कि अगर आपको महीने में 1-2 बार स्वप्नदोष होता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह शरीर की एक साधारण प्रक्रिया है जिसे शरीर अपनी सफाई करने के लिए करता है लेकिन अगर 1 महीने में 3 बार से ज्यादा स्वप्नदोष हो तो फिर आपको तुरंत ही किसी अच्छे सेक्स विशेषज्ञ के पास जाने की जरूरत है क्योंकि यह आगे जाकर किसी बड़े सेक्स रोग का कारण भी बन सकता है।

No comments: