Pages

Social

Tuesday, December 31, 2013

Cold treatment



Common Cold

/


  1. Take 3-4 tsp onion juice and 3-4 tsp honey and mix well before consuming.

2. Lemon can be used effectively to treat common cold, as it increases the body resistance. Take one glass of warm water and pour some limejuice and a tsp of honey in it and consume it once or twice on a daily basis.
3. Take a tbsp of carom seeds (ajwain), crush and tie them properly in a muslin cloth. Inhale in case of nose blockage.
4. Take 1 tbsp of pepper powder and boil it in a cup of milk. Also add on a pinch of turmeric to it. Put some sugar for taste. Drink it once in a day for about three days.

Cough treatment



Cough

 
1. Take three peppercorns and add a pinch of black cumin seeds and salt to it before consuming.
2. On a hot pan, burn a clove by stirring. Keep it in your mouth and suck it.
3. Take 1 cup water and bring it to a boil. In this add on 1 tsp turmeric powder and 1 tsp carom seeds (ajwain). Boil till half. Add 1 tsp of honey and drink it twice a day.
4. Grapes help a great deal in treating cold in a few days. Consume 1 cup grape juice and also add 1-teaspoon honey to it.
5. Almonds are excellent for dry coughs. Soak about seven almonds in water and keep them overnight. Next morning peel off the brown skin. Now grind them to form a powder and add twenty grams each of butter and sugar and form a paste. Consume it twice a day, once in the morning and the second time in the evening.

Monday, December 30, 2013

home tips for nightfall



http://healthyduniyaa.blogspot.in/
nightfall
5 ग्राम तुलसी के बीज पानी के साथ कुछ दिनों के लिए नियमित रूप से लेने से स्वप्नदोष को रोग दूर हो जाता है।

3 ग्राम बीजबंद को पानी के साथ सेवन करने से स्वप्नदोष के रोग से छुटकारा मिल जाता है।

1 मग बनारसी आमले का मुरब्बा प्रतिदिन पानी से धोकर चबा-चबाकर खाने से स्वप्नदोष में आराम मिलता है।

3 ग्राम मुलहठी का चूर्ण शहद के साथ नियमित रूप से लेने से स्वप्नदोष कुछ ही दिन में ठीक हो जाता है।

250 ग्राम इमली के बीजों को लगभग 800 ग्राम दूध में भिगोकर रख लें। 2 दिन के बाद उनका छिलका उतारकर अच्छी तरह पीस लें। इस चूर्ण को सुबह-शाम 6 ग्राम की मात्रा में पानी के साथ लेने से स्वप्नदोष रोग दूर हो जाता है।

Thursday, December 26, 2013

Harddisk


 
   पढकर चौंक तो नहीं गयेपायेगें
अब हार्डडिस्‍क में स्‍टोर कीजिए अनलिमिटेड डाटा
 अगर हॉ तो पहले यह जान लें कि आखिर माजरा क्‍या है आपको हार्डडिस्‍क इतिहास के शुरूआती चरण में ले चलते हैं, आपको तो पता ही है कि हार्डडिस्‍क कम्‍प्‍यूटर का प्रमुख भाग होता है, जहॉ आपका जरूरी डाटा स्‍टोर किया किया जाता है और हर व्‍यक्ति अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से हार्डडिस्‍क का चयन करता है वर्तमान समय में 1 टैराबाइट या 2 टैराबाइट हार्डडिस्‍क का चलन है यानि 1000 जी0बी0 और यह वर्तमान समय में हमारे कम्‍प्‍यूटर को लेटैस्‍ट बनाती है, अब टेराबाइट यानी टीबी को तो हम अच्‍छी तरह से जान ही गये हैं और यह भी जान गये कि टीबी में कितना स्‍पेस होता है लेकिन 1,000,000,000,000,000 जी0बी0 का क्‍या चक्‍कर है यह चक्‍कर है योटाबाइट का यह भविष्‍य की हार्डडिस्‍क की स्‍टोरेज क्षमता का एक मानक है और एक योटाबाट में ही स्‍टोर होगा 1,000,000,000,000,000 जी0बी0 डाटा यानी आपके कम्‍प्‍यूटर में दुनिया भर के कम्‍प्‍यूटरों का सारा डाटा आ जायेगा। जरा सोचिये आपके मोबाइल फोन में लगभग 10 करोड आडियो और वीडियो के अलावा 5 लाख ई'बुक, 20  करोड फोटो या 5 लाख गेम्‍स स्‍टोर होंगे, जिसे शायद ही आप पूरे जीवन में प्रयोग कर , लेकिन तब शायद आपके डाटा का साइज भी बडा हो जाये।
जाने से पहले इस सूची पर भी पढ लें
A kilobyte is 103 or 1,000 bytes.
A megabyte is 106 or 1,000,000 bytes. = 1024 kilobyte
A gigabyte is 109 or 1,000,000,000 bytes.= 1024 megabyte
A terabyte is 1012 or 1,000,000,000,000 bytes.= 1024 gigabyte
A petabyte is 1015 or 1,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 terabyte
An exabyte is 1018 or 1,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 petabyte
A zettabyte is 1021 or 1,000,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 exabyte
A yottabyte is 1024 or 1,000,000,000,000,000,000,000,000 bytes. = 1024 zettabyte