Pages

Social

Wednesday, May 14, 2014

Cracked lips

1. मूंगफली- नहाने से पहले हथेली में चोथाई चम्मच मूंगफली का तेल  लेकर अंगुली से हथेली में रगड़ें, और फिर होठों पर इस तेल की मालिश करें, होठों के लिए ये लाभदायक है

2. सरसों का तेल- सोने से पहले  नाभि  पर तेल लगाने से होठ नही फटते हैं।

3. मोसमी- होठों पर- मोसमी का रस  रोज 3 बार लगायें, इससे होठ प्राक्रतिक रूप से  लाल हो जाते हें

4. घी- घी में जरा सा नमक मिलाकर होठों व नाभि पर लगाने से होठ फटना बंद हो जाते हें।

5. बादाम- 5 बादाम रोज सुबहा खाने से होठ नही फटते हैं।

6. ग्लिसरीन- रोज नियमित रूप से 2 बार गिलिस्रिन लगाने से लाभ होता हे।

7. इलायची- होठों पर पपड़ी जम कर उखड्ती हे, दर्द करती हे, होठ फटते हें तो इलायची पिस कर रोज 2 बार कमसे कम सात दिन लगायें


8. गुलाब- गुलाब के एक फुल को पिसकर उसमे थोड़ी सी दूध की मलाई मिलाकर होठों पर लेप करें, आधा घंटे बाद धोलें कुछ दिनों में ही आप के होठ गुलाब की तरह सुंदर हो जायेंगे।

No comments: