Pages

Social

Tuesday, December 10, 2013

Be healthy tips

healthyduniyaa

Be healthy tips



  • बाहर से आते ही पसीने में पानी पीने और छाया में बैठकर ज्यादा देर तक हवा खाने से, सिर तथा छाती में दर्द पैदा होता है।
  • अगर बच्चा कांच या पत्थर का टुकड़ा निगल ले तो उसे ईसबगोल की भूसी गर्म दूध के साथ दिन में 3 समय सेवन कराने से लाभ मिलता है।
  • दही में बेसन मिलाकर उबटन की तरह पूरे शरीर पर मलने से शरीर की बदबू समाप्त हो जाती है।
  • सांस फूलने के रोग में दही की कढ़ी में देशी घी डालकर कुछ दिन नियमित रूप से खाने से लाभ होता है।।
  • भोजन करते समय बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा पानी पीना चाहिए लेकिन  भोजन करने के बाद लगभग 1 घंटे तक पानी नहीं पीना चाहिए।
  • दिनभर कुर्सी पर बैठकर काम करने वाले व्यक्ति को सुबह की सैर पर जरूर जाना चाहिए।
  • जूठा पानी पीने से टीबी, खांसी व दमा आदि बीमारियां पैदा होती हैं।
  • पेट में पानी भरने के रोग में 2 गोले नारियल का पानी रोजाना सेवन करने से लाभ मिलता है।
  •  लू लगने पर मिश्री के शर्बत में एक कागजी नीबू निचोड़कर पीने से लाभ मिलता है।
  •  घाव को पकने से बचाने के लिए उस पर गर्म-गर्म मलाई बांधनी चाहिए।

No comments: