कैसे बनाएं शैंपू
घर में बनाए गए प्राकृतिक शैंपू बाजार में बिकने वाले अन्य शैंपुओं के मुकाबले कहीं बेहतर होते हैं। यह हर्बल शैंपू बनाने में आसान होते हैं और बालों के लिए भी अच्छे होते हैं। यह शैंपू आप अपने हिसाब से बना सकती हैं जिसमें आमला, रीठा और शिकाकाई डालना बहुत जरुरी है। आज हम आपको हर्बल शैंबू बनाने की आसान विधि बताएगें-
ऐसे बनाएं शैंपू-
त्वचा की सुन्दरता के लिए लाभकारी उपाय
- रातभर आमला, रीठा और शिकाकाई को अलग अलग बर्तनों में पानी डालकर भिगो दें। सुबह बाल
धोते वक्त इनके पानी को छान लें और उससे सिर धो लें। इस शैंपू से सिर की रुसी,
रुखापन और बाल झड़ना रुक जाएगा।
- शिकाकाई, भृगंराज और आमला पाउडर को गर्म पानी में मिला लें। उसके बाद उसमें नींबू
का रस और सिरका मिलाकर 30 मिनट तक ऐसे की रखने के बाद बालों
को धो लें। इससे स्कैल्प की समस्या और रूसी दोनों ही गायब हो जाएगी। इसको ज्यादा
दिनों तक इस्तमाल करने के लिए फ्रिज में रखें।
- लगभग एक मात्रा में
रीठा,
शिकाकाई, सूखा आमला और ब्राहमी की पत्तियों
को पानी में उबाल लें। इसको छान लें और बालों में लगा लें। यह हर्बल शैंपू कंडीशनर
का भी काम करता है।
- रातभर सूखा रीठा पानी
में भिगोएं और सुबह उसको पीस कर पानी निथार लें। अब उस घोल में शिकाकाई पाउडर
डालें और अच्छे से मिक्स करके बालों में लगाएं। आप चाहें तो इस घोल को अपने
शैंपू में भी मिलाकर लगा सकती हैं।
- 24 घंटो के
लिए 1 लीटर पानी में आमला, रीठा और
शिकाकाई को भिगो दें। फिर घोल को उबालकर ठंडा कर लें। अब इसमें सिरका मिलाकर बालों
को धोएं।
त्वचा की सुन्दरता के लिए लाभकारी उपाय
त्वचा की सुन्दरता के लिए लाभकारी उपाय |
- रातभर आमला, रीठा और शिकाकाई को अलग अलग बर्तनों में पानी डालकर भिगो दें। सुबह बाल धोते वक्त इनके पानी को छान लें और उससे सिर धो लें। इस शैंपू से सिर की रुसी, रुखापन और बाल झड़ना रुक जाएगा।
- शिकाकाई, भृगंराज और आमला पाउडर को गर्म पानी में मिला लें। उसके बाद उसमें नींबू का रस और सिरका मिलाकर 30 मिनट तक ऐसे की रखने के बाद बालों को धो लें। इससे स्कैल्प की समस्या और रूसी दोनों ही गायब हो जाएगी। इसको ज्यादा दिनों तक इस्तमाल करने के लिए फ्रिज में रखें।
- लगभग एक मात्रा में रीठा, शिकाकाई, सूखा आमला और ब्राहमी की पत्तियों को पानी में उबाल लें। इसको छान लें और बालों में लगा लें। यह हर्बल शैंपू कंडीशनर का भी काम करता है।
- रातभर सूखा रीठा पानी में भिगोएं और सुबह उसको पीस कर पानी निथार लें। अब उस घोल में शिकाकाई पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करके बालों में लगाएं। आप चाहें तो इस घोल को अपने शैंपू में भी मिलाकर लगा सकती हैं।
- 24 घंटो के लिए 1 लीटर पानी में आमला, रीठा और शिकाकाई को भिगो दें। फिर घोल को उबालकर ठंडा कर लें। अब इसमें सिरका मिलाकर बालों को धोएं।
No comments:
Post a Comment