Healthy sex-2
- कामक्रीड़ा के दौरान हर बार अगर पुरुष ही स्त्री के ऊपर
रहे, तो यह बोरिंग हो जाता है. सेक्स में ज्यादा मजा लेने के
लिए जरूरी है कि स्त्रियों को ऊपर की स्थिति में लाया जाए. इस पोजिशन में
महिलाएं खुद को इस गेम में 'कंट्रोलर' महसूस
करती हैं. इससे मस्ती में भरपूर इजाफा होता है।
- आप पहले ही यह पता कर लें कि शरीर के किस भाग को सहलाने
या रगड़ने से आपके पार्टनर को ज्यादा उत्तेजना महसूस होती है. इसी के
मुताबिक फोरप्ले करें।
- अगर फीमेल पार्टनर ऊपर की पोजिशन में हो, तो
वह इस गेम की 'स्पीड' को खुद ही कंट्रोल कर सकती है. ऐसे
में वह खुद तय कर सकती है कि उसे क्या अच्छा लग रहा है।
- बेडरूम में चॉकलेट सॉस रखें. जिस अंग की ओर अपने पार्टनर
का ध्यान खींचना हो, इस सॉस को उसके ऊपर अच्छे तरीके
से लगा लें।
- हमेशा बेडरूम में ही सेक्स नीरसता ला देता है. बीच-बीच
में बालकनी, वॉशरूम या गार्डेन जैसी जगहों पर भी स्वच्छंद तरीके से
यौन-संबंध का आनंद लें।
- अपने पार्टनर का पूरा फोकस अपनी ओर लाने के लिए सेक्सी
अंदाज में कराहना या सी-सी की आवाज निकालना भी एक बेहतर तरीका है. वात्स्यायन
ने कामसूत्र में इसे 'सीत्कार' कहा है।
- हर बार एक ही पोजिशन में सेक्स न करें. हर बार कुछ न कुछ
नया करने की कोशिश करें।
- अपने पार्टनर से खूब प्यार भरी बातें करें. इन प्यार
भरी बातों में सेक्स का नशा घुला हो, तो बात
ही क्या है।
- संबंध बनाने से पहले अगर नहा-धोकर तरोताजा हो लें,
तो
सेक्स का मजा दोगुना हो जाएगा।
- अपनी आंखें बंद कर लें. इसके बाद ख्वाबों की दुनिया में
खो जाएं. कल्पना करें कि आप उससे संभोग कर रहे हैं, जिससे
आपका मन चाह रहा हो।
- स्त्री के गर्दन पर कोमलता के साथ किस करें. यह भाग भी
संवेदनशील होता है. महिलाओं को इस पर चुंबन खूब भाता है।
- फीमेल पार्टनर को चार्ज होने का पूरा मौका दें. इसके लिए
आप चाहे कोई भी तरीका अपना सकते हैं. चीभ के अगले भाग और उंगलियों का पूरा
इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फीमेल पार्टनर को चार्ज होने का पूरा मौका दें. इसके लिए
आप चाहे कोई भी तरीका अपना सकते हैं. चीभ के अगले भाग और उंगलियों का पूरा
इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बेडरूम में भी कलाकारी दिखालाने का मौका न चूकें.
चित्रकारी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेंट ब्रेश लें और इसे अपने
पार्टनर के सभी संवेदनशील अंगों पर फिराएं।
- अच्छी तरह स्नान करने के बाद बिस्तर पर जाकर देह पर
शहद की कुछ बूंदे गिरा दें. इसके बाद देखें कि आगे क्या-क्या होता है।
- अच्छी तरह स्नान करने के बाद बिस्तर पर जाकर देह पर
शहद की कुछ बूंदे गिरा दें. इसके बाद देखें कि आगे क्या-क्या होता है।
- सेक्स के दौरान गहराई से सांस लें. इससे आपको वातावरण
खुशनुमा बनाने में मदद मिलेगी।
- पार्टनर के सभी संवेदनशील अंगों पर जीभ फिराएं और फिर
लगातार ऐसी ही शरारतें करें. इसे मजा और बढ़ जाता है।
- संभोग शुरू करने से पहले घर के भीतर के कुछ रोचक काम
साथ-साथ निपटाएं. इससे प्यार में इजाफा होता है।
- अगर मौसम गर्म हो, तो बर्फ
के कुछ टुकड़े लेकर अपने पार्टनर के संवेदनशील अंगों पर डाल दें. इससे रोमांच
और बढ़ जाएगा।
No comments:
Post a Comment