Pages

Social

Monday, June 9, 2014

Healthy sex-2

  1. कामक्रीड़ा के दौरान हर बार अगर पुरुष ही स्‍त्री के ऊपर रहे, तो यह बोरिंग हो जाता है. सेक्‍स में ज्‍यादा मजा लेने के लिए जरूरी है कि स्त्रियों को ऊपर की स्थिति में लाया जाए. इस पोजिशन में महिलाएं खुद को इस गेम में 'कंट्रोलर' महसूस करती हैं. इससे मस्‍ती में भरपूर इजाफा होता है।

  1. आप पहले ही यह पता कर लें कि शरीर के किस भाग को सहलाने या रगड़ने से आपके पार्टनर को ज्‍यादा उत्तेजना महसूस होती है. इसी के मुताबिक फोरप्‍ले करें।

  1. अगर फीमेल पार्टनर ऊपर की पोजिशन में हो, तो वह इस गेम की 'स्‍पीड' को खुद ही कंट्रोल कर सकती है. ऐसे में वह खुद तय कर सकती है कि उसे क्‍या अच्‍छा लग रहा है।

  1. बेडरूम में चॉकलेट सॉस रखें. जिस अंग की ओर अपने पार्टनर का ध्‍यान खींचना हो, इस सॉस को उसके ऊपर अच्‍छे तरीके से लगा लें।

  1. हमेशा बेडरूम में ही सेक्‍स नीरसता ला देता है. बीच-बीच में बालकनी, वॉशरूम या गार्डेन जैसी जगहों पर भी स्‍वच्‍छंद तरीके से यौन-संबंध का आनंद लें।

  1. अपने पार्टनर का पूरा फोकस अपनी ओर लाने के लिए सेक्‍सी अंदाज में कराहना या सी-सी की आवाज निकालना भी एक बेहतर तरीका है. वात्‍स्‍यायन ने कामसूत्र में इसे 'सीत्‍कार' कहा है।

  1. हर बार एक ही पोजिशन में सेक्‍स न करें. हर बार कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करें।

  1. अपने पार्टनर से खूब प्‍यार भरी बातें करें. इन प्‍यार भरी बातों में सेक्‍स का नशा घुला हो, तो बात ही क्‍या है।

  1. संबंध बनाने से पहले अगर नहा-धोकर तरोताजा हो लें, तो सेक्‍स का मजा दोगुना हो जाएगा।

  1. अपनी आंखें बंद कर लें. इसके बाद ख्‍वाबों की दुनिया में खो जाएं. कल्‍पना करें कि आप उससे संभोग कर रहे हैं, जिससे आपका मन चाह रहा हो।

  1. स्‍त्री के गर्दन पर कोमलता के साथ किस करें. यह भाग भी संवेदनशील होता है. महिलाओं को इस पर चुंबन खूब भाता है।

  1. फीमेल पार्टनर को चार्ज होने का पूरा मौका दें. इसके लिए आप चाहे कोई भी तरीका अपना सकते हैं. चीभ के अगले भाग और उंगलियों का पूरा इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

  1. फीमेल पार्टनर को चार्ज होने का पूरा मौका दें. इसके लिए आप चाहे कोई भी तरीका अपना सकते हैं. चीभ के अगले भाग और उंगलियों का पूरा इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

  1. बेडरूम में भी कलाकारी दिखालाने का मौका न चूकें. चित्रकारी के लिए इस्‍तेमाल किया जाने वाला पेंट ब्रेश लें और इसे अपने पार्टनर के सभी संवेदनशील अंगों पर फिराएं।

  1. अच्‍छी तरह स्‍नान करने के बाद बिस्‍तर पर जाकर देह पर शहद की कुछ बूंदे गिरा दें. इसके बाद देखें कि आगे क्‍या-क्‍या होता है।

  1. अच्‍छी तरह स्‍नान करने के बाद बिस्‍तर पर जाकर देह पर शहद की कुछ बूंदे गिरा दें. इसके बाद देखें कि आगे क्‍या-क्‍या होता है।

  1. सेक्‍स के दौरान गहराई से सांस लें. इससे आपको वातावरण खुशनुमा बनाने में मदद मिलेगी।

  1. पार्टनर के सभी संवेदनशील अंगों पर जीभ फिराएं और फिर लगातार ऐसी ही शरारतें करें. इसे मजा और बढ़ जाता है।
  2. संभोग शुरू करने से पहले घर के भीतर के कुछ रोचक काम साथ-साथ निपटाएं. इससे प्‍यार में इजाफा होता है।

  1. अगर मौसम गर्म हो, तो बर्फ के कुछ टुकड़े लेकर अपने पार्टनर के संवेदनशील अंगों पर डाल दें. इससे रोमांच और बढ़ जाएगा।

Tuesday, June 3, 2014

Llips care

http://healthyduniyaa.blogspot.in
      यदि आप किसी व्यक्ति से पहली बार मिले और उसके विषय में खास बातें मालूम हो जाएं तो आपके लिए उसके साथ किसी भी प्रकार का व्यवहार करना कितना आसान हो जाएगा। ज्योतिष की सामुद्रिक विद्या के अनुसार कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं, जिनसे व्यक्ति का स्वभाव और खास बातें मालूम हो जाती हैं।

      व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर हमें प्रसन्नता होती है। इसी मुस्कुराहट और होंठों को ध्यान से देखकर किसी भी स्त्री या पुरुष के स्वभाव को समझा जा सकता है। ज्योतिष में शरीर के लक्षणों के देखकर व्यक्तित्व और भविष्य बताने की विधि को सामुद्रिक विद्या कहते हैं। ये ज्योतिष का अभिन्न अंग है। सामुद्रिक विद्या के अनुसार मनुष्य के सिर से लेकर पैर तक हर अंग के अपने कुछ लक्षण होते हैं, उसकी बनावट, आकार और रंग हमारे व्यक्तित्व के रहस्यों पर तो रोशनी डालते ही हैं, साथ ही भविष्य भी बताते हैं। किसी भी व्यक्ति के होंठों को देखकर ये आसानी से बताया जा सकता है कि वह व्यवहार, आचार-विचार और कार्यक्षेत्र में कैसा है।
      किसी भी व्यक्ति से मिलते समय सबसे पहले हमारी नजर उसके चेहरे पर पड़ती है और उस समय होंठों को ध्यान से देखा जाए तो कुछ खास बातें आप आसानी से समझ जाएंगे। सभी लोगों के होंठ अलग-अलग प्रकार के होते हैं। यहां जानिए होंठों के आकार और बनावट के अनुसार स्वभाव की खास बातें...
मोटे होंठ- जिस व्यक्ति के होंठ सामान्य से अधिक मोटे दिखाई देते हैं, वे क्रोधी स्वभाव के होते हैं। ये लोग छोटी-छोटी बातों पर भी गुस्सा हो जाते हैं। कभी-कभी इनका क्रोध इन्हें किसी परेशानी में डाल सकता है। ये लोग भावना प्रधान और जिद्दी भी होते हैं।
रसिक होंठ- लाल रंग, मृदुल, चिकने, कलात्मक होंठ रसिक होंठ कहलाते हैं। ऐसे होंठ वाला व्यक्ति सुंदर, कला प्रिय और अच्छे स्वभाव का होता है। रसिक होंठ वाले लोग समाज और घर-परिवार  में मान-सम्मान प्राप्त करने वाले होते हैं। ये लोग अपने कार्य क्षेत्र में उच्च शिखर तक जाते हैं और जीवन में कई उपलब्धियां हासिल करते हैं।
गुलाबी होंठ- जिस व्यक्ति के होंठों का रंग गुलाबी होता है, वह व्यवहार कुशल, उदार और बुद्धिमान होता है। ऐसे होंठ वाले लोग अपने व्यवहार के बल पर सभी का मन मोह लेते हैं। इनके मित्रों की संख्या भी अधिक होती है।
उभरे हुए होंठ- जिन लोगों के होंठ सामान्य स्थिति से अधिक उभरे हुए दिखाई देते हैं, वे डरपोक स्वभाव के हो सकते हैं। ऐसे लोग किसी भी कठिन परिस्थिति को हल करने का रास्ता आसानी से खोज नहीं पाते हैं।
http://healthyduniyaa.blogspot.in

अंदर की ओर धंसे हुए होंठ- जिस व्यक्ति के होंठ सामान्य स्थिति से अधिक अंदर की ओर धंसे हुए हो वह रहस्यमय स्वभाव वाले होते हैं। इन लोगों के मन की बात समझना काफी मुश्किल होता है। अंदर धंसे हुए होंठ वाले व्यक्ति अच्छे योजनाकार होते हैं और ये लोग अपनी योजना को गुप्त रखने वाले होते हैं।
बड़े होंठ- जिन लोगों के होंठ सामान्य स्थिति से अधिक बड़े दिखाई देते हैं, वे  अच्छे खाने के शौकीन होते हैं। इन्हें तरह-तरह के व्यंजन बहुत जल्दी लुभाते हैं।  सामान्यत: ऐसे लोग जल्दी ही आवेश में आ जाते हैं, लेकिन इनका गुस्सा जल्दी ठंडा भी हो जाता है।
संकुचित होंठ- छोटे-पतले होंठ संकुचित होंठ कहलाते हैं। यदि किसी व्यक्ति के ऐसे होंठ हैं और वे बेरंग भी हैं तो ऐसा व्यक्ति दिखावा करने वाला होता है। बेरंग, छोटे और पतले होंठ वाले व्यक्ति अन्य लोगों पर अपना प्रभाव बनाने की चेष्टा करते हैं।
होंठ पर तिल हो तो-
1.         यदि किसी व्यक्ति के होंठ पर तिल है तो ऐसे होंठ वाले व्यक्ति बहुत कामुक स्वभाव के होते हैं। विपरीत लिंग के प्रति इनके मन में कई तरह प्रकार के कामुक विचार चलते रहते हैं। ऐसे लोग दूसरों को बहुत जल्दी प्रभावित करने में सक्षम होते हैं।
2.         यदि होंठ के ठीक नीचे तिल हो तो ऐसे लोग कठिन परिश्रम करते हैं और आसानी से धन लाभ अर्जित नहीं कर पाते हैं। इन्हें कठिन मेहनत के बाद भी लाभ प्राप्त होता है।
3.         कभी-कभी अचानक ही होंठों का फड़कना शुरू हो जाता है। अंगों के फड़कने का ज्योतिष में गहरा महत्व है। अत: जब किसी व्यक्ति के होंठ फड़के तो यह उसे कोई प्रिय वस्तु के मिलने का संकेत होता है।
      ध्यान रखें, व्यक्ति के पूरे शरीर की बनावट के अध्ययन के आधार पर ही सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है। सभी अंगों का अलग महत्व होता है। यहां होंठों के अनुसार स्वभाव की बातें बताई गई हैं, लेकिन अन्य अंगों के प्रभाव से ये फल बदल भी सकते हैं।