प्रश्न : मेरी उम्र अभी 16 साल है। मुझे हस्तमैथुन की आदत पड़ गई है। मुझे लगता है कि मेरे लिंग का आकार भी छोटा हो गया है। क्या करूं? कृपया उचित सलाह दें। (राकेश कुमार, दिल्ली)
उत्तर : हस्तमैथुन को लेकर सदियों से गलत धारणाएं प्रचलित हैं। इससे न तो व्यक्ति को किसी तरह की कमजोरी आती है और न ही लिंग के आकार-प्रकार में बदलाव होता है। गाल पिचकना, कमजोरी आना जैसी बातें अंधविश्वास से ज्यादा कुछ नहीं है।
जहां तक हस्तमैथुन की आदत छोड़ने के प्रश्न है तो आप धीरे-धीरे इसकी आवृत्ति कम करें। यदि आप रोज हस्तमैथुन करते हैं तो शुरुआत में दो दिन में एक बार करें फिर इसे सप्ताह में एक बार और फिर महीने में एक बार तक ले जाएं। इससे धीरे-धीरे आपकी आदत स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। यदि आपको सेक्सी कहानियां पढ़ने और सेक्सी फोटो देखने का शौक है तो उसे त्याग दें और अच्छी किताबों का अध्ययन करें।
No comments:
Post a Comment